Jul 14, 2024, 01:02 PM IST

यहूदियों के भगवान को क्या कहते हैं?

Aditya Prakash

हर धर्म में ईश्वर का एक खास नाम होता है. इस्लाम में अल्लाह बोलते हैं, हिंदू धर्म में भगवान कहते हैं.

सिख धर्म में वाहे गुरू तो ईसाई Jesus Christ और गॉड बोलते हैं.

ऐसे में लोगों के जेहन में ये सवाल उठना लाजिमी है कि यहूदी अपने भगवान को क्या कहते हैं. 

यहूदी अपने भगवान को यहवेह या यहोवा कहते हैं. 

यहूदियों के धर्मग्रंथ का नाम तनख है, जिसे तालमुदा या तोरा भी कहा जाता है.

यहूदी बाकी के अब्राहमिक धर्म इस्लाम, ईसाई की तरह ही एकेश्वरवाद में यकीन करते हैं.

यहूदी मानते हैं कि सबसे पहले 'यहोवा' नाम ईश्वर ने हजरत मूसा को सुनाया था.