Oct 23, 2024, 12:14 PM IST

यहां के लोग सोते हैं महीनों तक, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Akanchha Singh

दुनिया में हर देश की अपनी अलग-अलग परंपरा होती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां के लोग महीनों तक सोते हैं.

ये गांव कोई और नहीं बल्कि कजाकिस्तान के गांव कलाची की बता कर रहे हैं.

यहां की सोने के मामले में परंपरा कुछ अजीब ही है.

यहां के लोग अचानक सो जाते हैं और महीनों तक सोते ही रहते है.

यह जानकर आपको हैरानी होगी कि यहां के लोगों को जब नींद आती है तो यह लोग बैठे-बैठे, बात-चीत करते, चलते-चलते भी सो जाते हैं.

कई बार ऐसा भी होता है कि यहां के लोगों की नींद महीनों तक नहीं खुलती है.

अपनी नींद पर यहां के लोग कहते हैं कि उन्हें पता तक नहीं चलता की उन्हें नींद आ रही है.

यहां के लोगों को एक रहस्यमयी बीमारी स्लीपी हॉलो है, जिसका कोई ईलाज नहीं है.