Nov 14, 2024, 11:17 AM IST

ये जानवर King Cobra के लिए है बेहद घातक

Anamika Mishra

किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले और लंबे सांपों से एक है. 

लेकिन धरती पर एक ऐसा जीव भी है जो किंग कोबरा को भी मौत की नींद सुला देता है. 

ये जीव मीरकैट होते हैं. ये साउथ अफ्रीका की कालाहारी रेगिस्तान में पाए जाते हैं. 

इसलिए मीरकैट्स को किंग कोबरा का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है.

नेवले की यह प्रजाति बेहद खतरनाक मानी जाती है. 

ये जानवर महज एक फीट लंबा होता है और इसका वजन एक किलो होता है. 

आमतौर पर ये जीव एक झुंड में रहते हैं, जिसे एक मादा  मीरकैट लीड करती है.

मीरकैट्स की नजर काफी तेज होती है और इनकी सूंघने की क्षमता भी काफी होती है. 

किंग कोबरा के जहर का इनपर कोई भी असर नहीं होता है.