Sep 29, 2023, 01:40 PM IST

किंग कोबरा को जिंदा चबा जाता है ये जानवर

DNA WEB DESK

किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है.

किंग कोबरा किसी डंस लेता है तो न्यूरोटॉक्सिन की मात्रा बड़ी संख्या में छोड़ता है.

इसके जहर का 10वां हिस्सा भी 20 लोगों की जान ले सकता है.

किंग कोबरा की लंबाई भी शिकार को डराने के काम आती है.

वह इंसान की आंख में आंख मिलाकर उसे डंस सकता है.

किंग कोबरा लगभग 13 फीट लंबा हो सकता है.

पर एक जानवर ऐसा भी है जिससे किंग कोबरा को भी डर लगता है.

उसे देखकर किंग कोबरा के भी रूह कांप जाती है.

नेवला, किंग कोबरा को भी दांव मिलने पर सलाद की तरह कुतर डालता है.

किंग कोबरा की सारी हेकड़ी नेवले के सामने निकल जाती है.

तभी नेवले के सामने जहरीले से जहरीले सांप की एक नहीं चलती है.