Jun 21, 2023, 06:45 PM IST

King Cobra नहीं घुसेगा आपके घर में, जान लीजिए ये 10 उपाय

Kuldeep Panwar

King Cobra का दुश्मन नेवला और बिल्ली होते हैं. जहां इन्हें पाला जाता है, उन घरों में सांप नहीं आते हैं.

King Cobra को तेज गंध पसंद नहीं होती, इसलिए घर की एंट्री पर नैफ्थलीन की गोलियां रखनी चाहिएं.

घर के एंट्री गेट और उसके आसपास फिनायल या कैरोसीन ऑयल छिड़कने से भी सांप नहीं आते हैं.

घर में जगह-जगह चूना और मिर्ची पाउडर मिलाकर छिड़कने के बाद भी सांप की एंट्री घट जाती है. 

सल्फर पाउडर की गंध से भी सांप दूर रहते हैं. इसे भी जगह-जगह छिड़ककर सांपों को रोक सकते हैं.

घर में बार-बार सांप दिखे तो बाजार से अमोनिया स्प्रे लाकर उन जगहों पर छिड़क दें. सांप चला जाएगा.

घर में सांप घुस गया हो तो पुराने कपड़े में लाल सूखी मिर्च लपेटकर धुआं करें तो सांप भाग जाता है.

गांवों में घरों के अंदर कई जगह लहसुन-प्याज रखते हैं. मान्यता है कि इनकी गंध से सांप नहीं आते हैं.