Sep 23, 2023, 10:58 PM IST

क्या नमक से दूर भागते हैं किंग कोबरा 

Kavita Mishra

 किंग कोबरा को दुनिया के सबसे जहरीले और खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है. भारत के ज्‍यादातर इलाकों में अक्‍सर इन्‍हें देखा जाता है. 

 किंग कोबरा को देखते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं क्योंकि इसके काटने के बाद कोई बच नहीं सकता है. 

किंग कोबरा को लेकर कहा जाता है कि यह इतना ज्यादा जहरीला होता है किसका एक बार का जहर 20 से 25 लोगों को मौत की नींद सुला सकता है. 

आप जानकर हैरान होंगे कि जंगली इलाकों में लोग अपने दरवाजे के बाहर नमक बिछा देते हैं, उन्‍हें भरोसा है कि नमक की वजह से किंग कोबरा घर में नहीं घुसेगा.

यह इतना खूंखार है कि अपने शिकार को काटने के बाद पूरी तरह निगल भी जाता है. 

क्या आप जानते हैं कि किंग कोबरा नमक से दूर भागता है? आइए हम आपको इसका जवाब बताते हैं.

एक पॉपुलर यूट्यूबर ने हाल ही में कोबरा नमक के घेरे को पार कर पाता है कि नहीं' के दावे की पड़ताल की थी. 

उन्‍होंने सबसे पहले नमक का घेरा बनाया था और उसमें दो किंग कोबरा छोड़ दिए थे. एक कोबरा तुरंत कूदकर बाहर आ गया, जबक‍ि दूसरा घेरे में ही रह गया था. 

इस वीडियो के सामने आने के बाद इस बात से पर्दा उठ गए कि किंग कोबरा नमक के घेरे नहीं डरते हैं.