Jul 21, 2024, 02:10 PM IST

क्या होता है ग्रे-तलाक

Anamika Mishra

शादी दो दिलों का मेल है और ये एक पवित्र बंधन होता है. 

लेकिन कई बार शादी में कुछ परिस्थितियां विपरीत हो जाती हैं और पति-पत्नी एक दूसरे से झगड़ा करने लगते हैं. 

शादी के बाद जब कपल के बीच अनबन शुरू हो जाती है तो कई बार तलाक तक की नौबत आ जाती है. 

सिंपल तलाक के बारे में तो सभी जानते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ग्रे तलाक के बारे में सुना है?

ग्रे डिवोर्स को सिल्वर स्प्लिटर्स भी कहा जाता है और यह पश्चिमी देशों में बेहद आम होता है. 

जब कभी उम्र के अंतिम पड़ाव पर आकर कपल को तलाक लेने की नौबत आ जाए तो उसे ग्रे तलाक कहा जाता है. 

सीधे शब्दों में कहें तो 50 की उम्र के बाद जो भी कपल तलाक लेते हैं उसे ग्रे डिवोर्स कहा जाता है.

जैफ बेजोस, एलिजाबेथ टेलर, रॉबिन विलियम्स और मॉर्गन फ्रीमैन जैसे कई मशहूर विदेशी हस्तियों ने ग्रे डिवोर्स लिया है. 

वहीं भारत में आमिर खान, कमल हसन, आशीष विद्यार्थी, कबीर बेदी और अरबाज खान ने ग्रे डिवोर्स लिया है.