Oct 21, 2024, 12:44 PM IST

जानें किसने किया था Smiley इमोजी का आविष्कार

Anamika Mishra

अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर हम स्माइली इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. 

हम व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर चैट करते हुए हम रिएक्शन देने के लिए इमोजी का इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्माइली इमोजी किसने बनाया था.

स्माइली इमोजी बनाने वाले व्यक्ति का नाम हार्वे रॉस बॉल था. 

साल 2001 में हार्वे रॉस बॉल का निधन हो गया था, लेकिन उनकी बांटी गई खुशी आज भी लोग इस्तेमाल करते हैं.

मैसाचुसेट्स में 10 जुलाई 1921 को जन्में हार्वे रॉस बॉल ने दूसरे विश्व युद्ध में एशिया और पैसिफिक क्षेत्र की ओर से हिस्सा लिया था.

हार्वे रॉस बॉल को एक कंपनी ने ऐसा स्केच बनाने को कहा जो बटन पर लगाया जा सके.

हार्वे रॉस बॉल ने पीले रंग के ऊपर हंसता हुए एक चेहरा बनाया जो स्माइली इमोजी बन गया. 

ये डिजाइन क्रिएट करने में हार्वे रॉस बॉल को 10 मिनट लगे थे और उन्हें इस काम के 45 डॉलर मिले थे.