May 5, 2024, 03:18 PM IST

Vikas सर के सरनेम को लेकर क्या है पूरी कहानी, क्यों है सगे भाइयों से अलग

Puneet Jain

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो Drishti IAS के संस्थापक डॉ विकास दिव्यकीर्ति से भली भाती परिचित न हो.

आए दिन उनके मोटिवेशनल वीडियोज इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं.

लाखों करोड़ों लोग उनके वीडियोज को देखना पसंद करते हैं. ऐसे में कई लोग उनके सरनेम को लेकर सवाल पूछते हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने सरनेम को लेकर खुलासा किया कि उनका सरनेम दिव्यकीर्ति कैसे पड़ा और क्यों उनका सरनेम बाकी भाईयों से अलग है.

उन्होंने कहा कि पिछली तीन पीढ़ियो से उनके परिवार में कास्ट सिस्टम न मानने की परम्परा चलती आ रही है.

वहीं उनकी पिताजी की पीढ़ी में ज्यादातर लोग साहित्यकार थे. उनके पिताजी भी उन्ही में से एक हैं.

एक बार उनके पिता जी को हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा बड़े पुरस्कार से नवाजा गया.

सभी साहित्यकार परिवार के साथ उनकी राय बनी कि वह बच्चों के नाम के पीछे कास्ट की जगह साहित्यिक नाम लगाएंगे.

जिसके बाद से उनका सरनेम दिव्यकीर्ति, उनके बड़े भाई का सरनेम मधुवर्षी और दूसरे भाई का सरनेम प्रियदर्शी पड़ गया.