Mar 29, 2024, 10:49 PM IST
होली के त्योहार पर हर कोई रंगों में रंग गया था. इस दौरान जेब में रखे नोट भी रंगीन हो गए होंगे.
होली खेलते वक्त लोगों को जेब में रखी चीजों का ख्याल नही रहता है और ऐसे में नोट से लेकर जेब में रखी हर चीज में रंग लग जाता है.
होली के रंग पड़ने के बाद लोग नोटों को सुखाते हैं और वापस इन्हें बाजार में चलाने की कोशिश करते हैं.
कई बार दुकानदार, रिक्शेवाले और बैंक इन नोटों को लेने से मना कर देते हैं.
ऐसे में वो इन नोटों को कम दामों में एक्सचेंज करने की योजना बनाते हैं.
ऐसे में इन रंग बिरंगे नोटों का क्या करना चाहिए? इस पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गाइडलाइन जारी की है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कहा है कि दुकानदार रंग लगे नोट लेने से मना नहीं कर सकते हैं.
RBI का कहना है कि अगर नोट में रंग लगा है पर उनके सिक्योरिटी फीचर को कोई नुकसान नहीम हुआ है तो बैंक भी नोट लेने से मना नहीं कर सकता है.
रंग लगे नोटों को धूप में सुखाने से उनका रंग उड़ सकता है, जिसके बाद आप उन नोटों को बाजार में चला सकते हैं.