Aug 6, 2024, 10:50 AM IST

Wine, Whisky, Beer पीते हैं तो ये खबर आपके लिए है

Anamika Mishra

अल्कोहल के शौकीन लोगों की शराब में भी अलग-अलग पसंद होती है.

कुछ लोगों को व्हीस्की या रम पीना पसंद होता है, तो वहीं कुछ लोगों को बियर या वाइन.

लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि बियर, व्हीस्की, वोडका, रम आदि में सबसे ज्यादा नशा किस में होता है. 

बियर, व्हीस्की, वोडका, रम आदि बनाने की प्रक्रिया एक दूसरे से काफी अलग होती है, इसलिए इनके स्वाद और रंग में फर्क होता है. 

रम में 40 से लेकर 70% तक अल्कोहल की मात्रा होती है. हाई अल्कोहल के कारण लोग सर्दियों में इसे पीना पसंद करते हैं. 

आलू से निकलने वाले स्टार्च को फॉर्मेंट और डिस्टिल्ड करके वोडका बनाया जाता है. वोडका में 40 से 60% तक अल्कोहल होता है 

व्हिस्की गेहूं और बाली को फॉर्मेंट करके बनाया जाता है, व्हिस्की में 30 से 65% एल्कोहल होता है.

बियर की बात करें तो इसमें 4 से 8% अल्कोहल होता है. इसे विशेष तौर पर फलों के रस से बनाया जाता है. 

अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने से आपके शरीर को कई नुकसान पहुंच सकते हैं.