Sep 7, 2024, 01:59 PM IST

हल्दीघाटी के युद्ध में किसको मिली थी जीत?

Anuj Singh

9 मई 1540 को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था.

महाराणा प्रताप ने मुगल शासक अकबर के खिलाफ हल्दीघाटी में सबसे भयानक युद्ध लड़ा था.

महाराणा प्रताप ने मुगलों को कई बार युद्ध में मात दी थी.

18 जून 1576 में महाराणा प्रताप और अकबर की सेना के बीच भयानक युद्ध हुआ था.

हल्दीघाटी में अकबर की सेना का मानसिंह प्रथम नेतृत्व कर रहे थे.

अकबर की 85 हजार सैनिकों के सामने महाराणा प्रताप अपने 20 हजार सैनिकों के साथ युद्ध में उतरे थे.

हल्दीघाटी के युद्ध में कई दिनों के संघर्ष के बाद मुगल विजयी हुए.

वहीं कई इतिहासकारों का दावा है कि उस युद्ध में महाराणा प्रताप ने अकबर को हरा दिया था.

महाराणा प्रताप की रणनीति की वजह से उनके सामने कभी मुगलों की जीत नहीं हुई.