Aug 27, 2024, 04:15 PM IST

राजपूत और क्षत्रिय में क्या अंतर है?

DNA Intern 3

प्राचीन भारतीय समाज मनुष्य के कर्म के आधार पर उसे चार भागों में बांटा गया था.

समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी क्षत्रियों को दी गई थी.

मान्यताओं के अनुसरा, क्षत्रियों की उत्पत्ति ब्रह्मा की भुजाओं से हुई है.

मान्यताओं के अनुसरा, वशिष्ठ मुनि ने  आबू पर्वत पर 4 क्षत्रिय जातियों की उत्पत्ति की थी.

वशिष्ठ मुनि ने जो 4 जाति की उत्पत्ति की थी वो परमार, चौहान, प्रतिहार, सोलंकी है.

इतिहास विशेषज्ञों का राजपूतों की उत्पत्ति पर कई सारे मत हैं.

कई इतिहासकारों का कहना है कि क्षत्रिय जाती ही बाद में जाकर राजपूत जाति में बदली.

योगी आदित्यनाथ का 5 जून 1972 को राजपूत जाति में जन्म हुआ था.

राजपूत शब्द का अर्थ ' राजा का पुत्र'. लेकिन दोनों कोई अलग जाति नहीं है, बल्कि समय के साथ लोगों ने इसका नाम बदल दिया है.