Sep 7, 2024, 01:57 PM IST

किस राजपूत राजा के पास थी सबसे भारी तलवार?

Anuj Singh

इतिहास में कई राजपूत राजाओं ने राज किया.

लेकिन सबसे बड़े और महान राजपूत राजा महाराणा प्रताप ही कहलाए.

उन्होंने कभी भी मुगलों के सामने हार नहीं मानी और आखिर तक युद्ध लड़ते रहे.

महाराणा प्रताप के चर्चे इतिहास के पन्नों में सबसे बहादुर राजा के रूप में होती है. 

बता दें कि महाराणा प्रताप की तलवार का वजन  1.799 किलो था.

महाराणा प्रताप अस्त्र और शस्त्र मिलाकर कुल 35 किलो का वजन साथ लेकर चलते थे.

राजपूत राजा महाराणा प्रताप का कद 5'8″ से 5'10” के बीच था.

माना ये भी जाता है कि महाराणा प्रताप अपने पास 80 किलो का भाला रखते थे.