दुनिया में किंग कोबरा को सबसे ज्यादा विशालकाय सांप माना जाता है. हॉलीवुड फिल्मों के कारण विशालकाय एनाकोंडा की भी चर्चा खूब होती है, लेकिन ये दोनों दुनिया के सबसे विशाल सांप नहीं हैं.
अफ्रीका में पाया जाने वाला सेंट्रल अफ्रीकन रॉक पाइथन दुनिया का 10वां सबसे बड़ा सांप होता है. इसकी लंबाई 9.8 फीट से 16 फीट तक हो सकती है. यह हिरण से लेकर छोटे मगरमच्छ तक को निगल जाता है.
किंग कोबरा भले ही विशालकाय सांप माना जाता है, लेकिन यह दुनिया में 9वें नंबर पर है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज सबसे लंबे किंग कोबरा की लंबाई 18.7 फीट दर्ज है.
दक्षिण-पूर्व एशिया में मिलने वाला बर्मीस पाइथन दुनिया का 8वां सबसे लंबा सांप होता है. औसतन 16 फीट लंबा यह अजगर 100 किलोग्राम का होता है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे लंबे बर्मीज पाइथन की लंबाई 18.8 फीट दर्ज है.
क्यूबा में मिलने वाला क्यूबन बोआ दुनिया का 7वां सबसे लंबा सांप है, जिसकी औसत लंबाई 18.5 फीट होती है. सबसे लंबा क्यूबन बोआ 19.6 फीट का मिला है.
इंडियन पाइथन को दुनिया का 6वां सबसे लंबा सांप होता है, जिसकी लंबाई 20.9 फीट तक हो सकती है. यह बर्मीज पाइथन जैसा ही होता है, लेकिन इसकी खासियत शरीर में लगा हीट सेंसर होता है.
शरीर पर हीरे जैसे चिह्न रखने वाला रेटिकुलेटेड पाइथन दुनिया का 5वां सबसे लंबा सांप है. पिछले 100 साल में सबसे लंबा रेटिकुलेटेड पाइथन 32.8 फीट का मिला है. वैसे औसतन ये अजगहर 20 से 25 फीट लंबा होता है.
ग्रीन एनाकोंडा केवल अमजेन के जंगलों में मिलते हैं. ये दुनिया के चौथे सबसे लंबे सांप हैं, जिनकी लंबाई 30 फीट से ज्यादा तक हो सकती है. अब तक सबसे लंबा 33 फीट का ग्रीन एनाकोंडा 2016 में ब्राजील में मिला था.
गिगानटोफिस गार्सटिनी सांप अब दुनिया में नहीं पाया जाता. करीब 4 करोड़ साल पहले पाए जाने वाले इस सांप के जीवाश्म मिले हैं, जो 23 से 35 फीट तक के हैं. ये दुनिया के तीसरे सबसे लंबे सांप हैं.
पैलियोफिस कोलोसियस भी अब धरती पर नहीं है. करीब 10 करोड़ साल पहले उत्तरी अफ्रीका के समुद्री इलाकों में मिलने वाले इस सांप की लंबाई 39 फीट तक होती थी.
तितानोबोआ सेरेजोनेसिस भी करीब 6 करोड़ साल पहले पाया जाता था. इसकी लंबाई 42.7 फीट लंबा होता है. इस सांप का वजन 1250 किलोग्राम तक होता था.