Dec 23, 2023, 02:27 PM IST
हिंदू राजा, जिसकी हनक से कांपता था मुगल बादशाह अकबर
Abhishek Shukla
अकबर हिंदुस्तान के बादशाह थे, उनकी सल्तनत पूरे हिंदुस्तान में फैली थी.
उन्होंने टक्कर देने वाले इकलौते हिंदू राजा महाराजा प्रताप थे.
अकबर को महाराणा प्रताप से डर लगता था, उनकी तलवार से शत्रु कांपते थे.
हल्दीघाटी की लड़ाई में अकबर भांप गया था कि वे शत्रु सेना के लिए काल थे.
हल्दीघाटी की लड़ाई 18 जून 1576 को महाराणा प्रताप और अकबर की सेना के बीच हुई थी.
महाराणा प्रताप के साथ भील थे, अकबर के साथ मानसिंह थे.
इस लड़ाई में राणा प्रताप की सेना और अकबर की सेना में भीषण युद्ध हुआ और कोई विजयी नहीं हुआ.
अकबर को महाराणा प्रताप से डर लगता था.
वह उनके पराक्रम का मुरीद हो चुका था.
Next:
महाराणा प्रताप का वो किला जिससे थर थर कांपते थे मुगल
Click To More..