Dec 18, 2023, 08:14 AM IST

कभी सोते ही नहीं हैं ये जानवर, जानिए इनके नाम

DNA WEB DESK

दुनियाभर में हजारों-लाखों तक के जीव-जंतु पाए जाते हैं और वे अपने-अपने गुणों की वजह से मशहूर होते हैं

कुछ जीव ऐसे भी होते हैं जो कि कई दिनों या महीनों तक बिल्कुल भी नहीं सोते हैं

पैदा होने के बाद एक महीने तक नहीं सोते डॉल्फिन, उनकी मां भी जगी रहती है

बुलफ्रॉग ऐसे जीव हैं जो ज्यादातर समय जगे रहते हैं, साल भर जगने के बाद कभी सोते हैं बुलफ्रॉग

अल्पाइन स्विफ्ट ऐसे पक्षी हैं जो लगातार 200 दिन तक उड़ सकते हैं और इस दौरान वे सोते भी नहीं हैं

ब्लूफिश समय-समय पर माइग्रेशन करती रहती हैं और इस दौरान वे बिल्कुल भी नहीं सोती हैं

तितलियां कभी सोती नहीं हैं, वे आराम करते हुए अपने शरीर का का तापमान और दिल की धड़कन कर कर लेती हैं

Orca या किलर व्हेल मछलियों के बच्चे पैदा होने के बाद महीनों तक सोते नहीं हैं

लंबी गर्दन वाले जिराफ भी दिनभर जगे रहते हैं और सिर्फ पांच मिनट की नींद में इनका काम हो जाता है