Jan 30, 2024, 11:04 AM IST

दूध से कैसे बनती है ये साड़ी, जानिए कितनी है इसकी कीमत

Nilesh

साड़ियां कई तरह की होती हैं और इन्हें कई तरह के मटीरियल से तैयार किया जाता है

कुछ साड़ियां अपनी बनावट और धागे की वजह से ही काफी महंगी भी होती हैं

क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी भी साड़ी है जिसे बनाने के लिए दूध का इस्तेमाल किया जाता है?

साड़ी से आने वाली दूध की महक से ही उसकी गुणवत्ता की जांच भी की जाती है

आंध्र प्रदेश में बने वाली कलमकारी साड़ी को सब्जियों और फूलों के रस और दूध में भिगोकर बनाया जाता है

इनके रंग चमकदार न होने से इनकी अलग पहचान होती है

इस तरह की एक साड़ी बनाने में लगभग 9 से 12 महीने लग जाते हैं

एक साड़ी पर 7 से 8 महिलाएं काम करती हैं और बुनाई से पेंटिंग तक का काम हाथ से होता है

इन साड़ियों की कीमत 1800 रुपये से शुरू होती है और 95 हजार तक की साड़ियां भी मिलती हैं