Jan 11, 2024, 08:46 AM IST

कितना है टाइटैनिक से पांच गुना बडे़ जहाज का किराया

Nilesh

समुद्र में अपनी यात्रा पर है दुनिया का सबसे बड़ा पानी का जहाज आइकन ऑफ द सी, हाल ही में यह मायामी पहुंचा

हादसे का शिकार होकर डूब चुके टाइटैनिक जहाज से पांच गुना बड़ा है यह जहाज

टाइटैनिक जहाज की तुलना में पांच गुना बड़ा है यह आइकन ऑफ द  सी जहाज

टाइटैनिक जहाज की तुलना में पांच गुना बड़ा है यह आइकन ऑफ द  सी जहाज

इसमें 7600 यात्री सवार हो सकते हैं जबकि टाइटैनिक की क्षमता 2435 यात्रियों की थी

टाइटैनिक चलाने में 892 क्रू शामिल थे जबकि इसमें 2350 क्रू मेंबर लगते हैं

टाइटैनिक की लंबाई 268.8 मीटर थी और आइकन ऑफ द सी की लंबाई 365 मीटर थी

27 नवंबर 2023 को यह शिप रॉयल कैरेबियन को सौंपा गया था जो इसके मालिक हैं

इस शिप पर घूमने के लिए एक ट्रिप पर कम से कम 1.5 लाख से 2.5 लाख रुपये चुकाने होंगे