May 3, 2023, 06:13 AM IST

Noida Sector-13 खो गया, यकीन नहीं तो Delhi-NCR के नक्शे में तलाश लीजिए

Kuldeep Panwar

देश की राजधानी दिल्ली से सटा है उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला.

गौतमबुद्ध नगर का NOIDA उत्तर प्रदेश का सबसे प्लान्ड और हाइटेक शहर है.

Noida का पूरा नाम New Okhla Industrial Development Authority) है. 

सैमसंग, HCL, माइक्रोसॉफ्ट, एडॉब जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां इस शहर में मौजूद हैं.

इसका हर सेक्टर पूरी प्लानिंग से बसाते समय भी नक्शे से सेक्टर-13 गायब हो गया है.

हैरानी मत जताइए, यकीन नहीं है तो नोएडा का नक्शा उठाकर उसमें तलाश कर लीजिए.

सेक्टर-11, फिर 12 और उसके बाद आपको नक्शे में सेक्टर-13 नहीं सेक्टर-14 दिखेगा.

दरअसल सेक्टर-13 नहीं होने के पीछे 13 नंबर के अनलकी होने से जुड़ा अंधविश्वास है.

इसी अंधविश्वास के कारण नोएडा का लेआउट प्लान करते समय 13 नंबर हटा दिया गया.

इस अंधविश्वास को मनोवैज्ञानिक थर्टीन डिजिट फोबिया या Triskaidekaphobia कहते हैं.

यह अंधविश्वास आपको बिल्डिंगों में और होटलों में खूब दिखता है, जहां अमूमन 13वां फ्लोर नहीं बनाते.