Oct 10, 2023, 11:58 PM IST

मुस्लिम आबादी होने के बाद भी इस देश में नहीं बना सकते मस्जिद

Kavita Mishra

दुनिया में दो धर्मों को मानने वाली आबादी सबसे ज्यादा पहला ईसाई और दूसरा मुस्लिम हैं. इन दोनों समुदायों के लोग दुनिया के लगभग सभी देशों में देखने को मिल जाते हैं. 

अपने अपने धर्मों के लिए प्रार्थना और पूजा करने के उनके पूजा स्थल जैसे की चर्च और मस्जिद होते हैं. 

क्या आपको ऐसे देश के बारे में पता है, जहां पर मुस्लिम आबादी होने के बाद भी एक भी मस्जिद नहीं है. वहां पर मस्जिद नहीं बनाई जा सकती है. 

अब सोच रहे होंगे कि ऐसा कौनसा देश है, जहां एक भी मस्जिद नहीं है. चलिए हम आपको बताते हैं कि किस देश में एक भी मस्जिद क्यों नहीं है और वहां पर मस्जिद क्यों नहीं बनवायी जा सकती है.

इस देश का नाम है स्लोवाकिया. स्लोवाकिया युरोप महाद्वीप मे स्थित है और इसकी राजधानी ब्रातिस्लावा है. स्लोवाकिया में मस्जिद बनाने की अनुमति भी नहीं है. चेकोस्लोवाकिया से अलग होने के बाद इस देश का निर्माण हुआ था.

स्लोवाकिया में 17वीं सदी से तुर्क और उगर मुस्लिम रह रहे हैं. साल 2010 में स्लोवाकिया में मुस्लिमों की आबादी 5,000 के आसपास थी. 

यहां मुस्लिमों को कोई अधिकार नहीं दिया गया है. इस देश की संसद ने ही इस्लाम पर बैन लगा दिया है. स्लोवाकिया में मस्जिद बनाने को लेकर विवाद भी होता रहा है. साल 2000 में इस देश में इस्लामिक सेंटर खोलने के बाद मस्जिदों के निर्माण की मांग काफी तेज हो गई. जिसके कारण काफी विवाद भी हुआ था.

साल 2016 में स्लोवाकिया के कानून के तहत इस्लाम को आधिकारिक धर्म का दर्जा नहीं दिया गया और न ही मुस्लिमों की पहचान की गई. 

साल 2016 में स्लोवाकिया के कानून के तहत इस्लाम को आधिकारिक धर्म का दर्जा नहीं दिया गया और न ही मुस्लिमों की पहचान की गई.