Jul 29, 2024, 02:35 PM IST

शराब नहीं बीयर पीने के चैंपियन हैं यहां के लोग

Kuldeep Panwar

हालिया सालों में भारत में शराब पीने का चलन बहुत बढ़ा है. बीयर पीने वाले भी बढ़ रहे हैं. हाल ही में शराब पीने में महिलाओं के भी आगे होने के आंकड़े सामने आए हैं.

भारत में हर गली-मुहल्ले के नुक्कड़ पर आपको शराब नहीं तो बीयर बेचने वाली दुकानें खुली दिख जाएंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम भारतीय अब भी बहुत कम शराब पीते हैं?

दरअसल शराब-बीयर पीने के मामले में ग्लोबल लेवल पर भारत की रैंकिंग बहुत नीचे है. आज हम बताते हैं बीयर पीने का चैंपियन कौन सा देश है.

वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के आंकड़ों के हिसाब से ग्लोबल लेवल पर सबसे ज्यादा बीयर की खबर चीन में है, लेकिन शराब पीने के असली चैंपियन चेक रिपब्लिक के लोग हैं.

चीन में हर साल करीब 34,979 हजार टन बीयर की खपत होती है, जो वहां की विशाल आबादी में इतनी कम है कि प्रति व्यक्ति खपत में चीन टॉप-10 देशों में भी नहीं है.

प्रति व्यक्ति बीयर की खपत में दुनिया के टॉप-10 देशों में सभी यूरोपीय देश हैं. इनमें चेक रिपब्लिक नंबर-1 है, जहां एक व्यक्ति औसतन 140 लीटर बीयर हर साल पीता है. 

चेक रिपब्लिक में बीयर की खपत इतनी ज्यादा है कि वहां एक लीटर बीयर की कैन खरीदने के लिए एक लीटर मिनरल वाटर की बोतल से भी कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं. 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आयरलैंड (116 लीटर), तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रिया (110 लीटर), चौथे नंबर पर बोत्सवाना (107 लीटर) का नाम आता है.

टॉप-10 देशों में बाकी 6 नाम क्रोएशिया, पोलैंड, जर्मनी, रोमानिया, स्पेन और बुल्गारिया के हैं. इन सभी में बीयर की प्रति व्यक्ति खपत 80 लीटर से ज्यादा है.

टॉप-10 देशों में बाकी 6 नाम क्रोएशिया, पोलैंड, जर्मनी, रोमानिया, स्पेन और बुल्गारिया के हैं. इन सभी में बीयर की प्रति व्यक्ति खपत 80 लीटर से ज्यादा है.

दुनिया में सबसे कम बीयर इंडोनेशिया में पी जाती है, जहां सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी रहती है. बीयर में प्रति व्यक्ति महज 0.7 लीटर बीयर की सालाना खपत है.