Nov 2, 2024, 08:48 PM IST
ये खतरनाक पक्षी एक चोंच में सुला देगा मौत की नींद
Rahish Khan
दुनिया में जानवर ही खतरनाक नहीं होते, कुछ पक्षी भी हैं जिनके एक चोंच मारने से जान भी जा सकती है.
इनमें एक नाम कैसोवरी (Cassowary) का है. यह सबसे खतरनाक पक्षियों में से एक माना जाता है.
कैसोवरी की तीन प्रजातियां होती हैं. उत्तरी कैसोवरी, दक्षिणी कैसोवरी और Dwarf कैसोवरी.
सुंदरता में यह पक्षी ऐसा है कि जिसे देखकर हर कोई आकर्षित हो जाए. सिर पर कैस्क, नीली और लाल गर्दन.
दक्षिणी कैसोवरी 6 फीट तक लंबे होते हैं. शुतुरमुर्ग और इमू के बाद यह तीसरा सबसे लंबा पक्षी होता है.
Cassowary खाने की चीजों को चीरने की काबिलियत की वजह से उन्हें ग्रह पर सबसे खतरनाक माना जाता है.
कैसोवरी की चोंच तो मजबूत होती ही है, लेकिन उसके पैर के पंजे उससे भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग होते हैं.
इस पक्षी के पंजे का आकार, गति और शक्ति इतनी है कि एक बार किसी पर हमला कर दे तो उसका बचना मुश्किल है.
Next:
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी
Click To More..