Oct 13, 2024, 12:55 AM IST

दुनिया का सबसे खतरनाक रेगिस्तान बन गया दरिया, देखें Photos

Kuldeep Panwar

अफ्रीका के 11 देशों में 90 लाख किलोमीटर में फैले सहारा रेगिस्तान को दुनिया का सबसे गर्म और सबसे खतरनाक रेगिस्तान मानते हैं.

अफ्रीका के एक तिहाई हिस्से में फैसले सहारा रेगिस्तान का औसत तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 58 डिग्री सेल्सियस है.

सहारा रेगिस्तान के आधे से ज्यादा हिस्से में पूरे साल में 1 इंच से भी कम बारिश होती है, लेकिन इस बार यहां 50 साल के रिकॉर्ड टूट गए हैं. 

मोरक्को मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी राबात से 450 किमी दक्षिण में तागोयूनाइट में महज 24 घंटे में 100 mm बारिश हुई है.

दक्षिणपूर्वी मोरक्को में पूरे साल में होने वाली बारिश का रिकॉर्ड एक ही दिन में टूट जाने से सहारा रेगिस्तान में भीषण बाढ़ आ गई है.

यूएस अंतरिक्ष एजेंसी NASA की सैटेलाइट इमेज में जागोरा व टाटा के बीच 50 साल से सूखी पड़ी इरीकुई झील पानी से लबालब भरी दिखी है.

द गार्जियन के मुताबिक, पिछले साल भयानक भूकंप झेल चुके मोरक्को के इस इलाके में बाढ़ से अब तक 18 से 20 लोग जान गंवा चुके हैं.

सितंबर में इस इलाके में इतना पानी बरसा है कि सूखे पड़े जलाशय अभूतपूर्व तेजी से पानी से भर गए हैं. हर तरफ पानी दिखाई दे रहा है.

मोरक्को से सटे अल्जीरिया में भी भारी बारिश ने यही हालात बना दिए हैं, जबकि इस इलाके में 50 साल से बारिश शायद ही देखने को मिली थी.

मौसम विज्ञानी लगातार बिगड़ रही ग्लोबल वार्मिंग की स्थिति के चलते भविष्य में भी इस इलाके में ऐसे भयानक तूफान आने की चेतावनी दी है.

विश्व मौसम संगठन के महासचिव सेलेस्टे साउलो के मुताबिक, बढ़ते तापमान के कारण हाइड्रोलॉजिक्ल चक्र एक्सीलरेट हो गया है.

साउलो का कहना है कि हालात ऐसे हो गए हैं कि हमें कभी बहुत ज्यादा और कभी बेहद कम पानी की समस्या का सामना करना होगा.

साउलो के मुताबिक, गर्म वातावरण ज्यादा नमी खींचता है, जिससे भारी बारिश होगी. साथ ही रैपिड वाष्पीकरण से जमीन सूखेगी और सूखा पड़ेगा.