Apr 21, 2024, 07:12 AM IST
ये है दुनिया का सबसे महंगा आम, 1 किलो की कीमत में हो जाएगा यूरोप ट्रिप
Smita Mugdha
भारत में आमों की कई प्रजाति मिलती हैं, जिनका रस और स्वाद पूरी दुनिया में जाना जाता है.
आम ऐसा फल है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको खूब भाता है.
स्वाद और क्वालिटी की वजह से कुछ आम भारत में भी काफी महंगे बिकते हैं.
क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा आम कौन सा होता है?
दुनिया का सबसे महंगा आम जापान में मिलने वाला लाल रंग का मियाजाकी आम को माना जाता है.
एक किलो. मियाजाकी आम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 2.5 लाख से 3 लाख के बीच में मानी जाती है.
जापान के मियाजाकी शहर में इस आम की खेती होती है और इसलिए इसे इसी नाम से जाना जाता है.
इस आम में एंटी-ऑक्सीडेंट, बीटा कैरीटीन, फॉलिक एसि़ड जैसी कई शानदार खूबियां पाई जाती हैं.
इस आम की खूबियों को देखते हुए अब थाईलैंड, बांग्लादेश समेत कई देशों में इसकी खेती शुरू की गई है.
Next:
स्टूडेंट के लिए कितने घंटे की नींद है जरूरी? Vikas Divyakirti सर से जानें
Click To More..