Aug 12, 2024, 10:45 PM IST

दुनिया के सबसे ज्यादा खुश रहने वाले जानवर

Anamika Mishra

दुनिया में इंसानों की तरह जानवर भी सुख-दुख को महसूस कर सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको उन जानवरों के बारे में बताते हैं जो सबसे ज्यादा खुश रहते हैं. 

अपने चंचल स्वभाव और मुस्कुराते चेहरे के लिए जानी जाने वाली डॉल्फिन को अक्सर पानी से बाहर छलांग लगाते और एक-दूसरे के साथ खुशी के पल बिताते हुए देखा जाता है.

क्वॉका को उसकी प्यारी मुस्कान और मिलनसार व्यवहार के कारण दुनिया का सबसे खुश जानवर माना जाता है. 

अपने मनमोहक चेहरे और चंचल हरकतों के कारण, रेड पांडा को अक्सर सबसे प्रसन्न दिखने वाले जानवरों में से एक माना जाता है.

शिकारियों पर नजर रखते हुए, मेर्कैट अक्सर अपने पीछे के पैरों पर खड़े होकर मुस्कुराते हुए दिखाई देते हैं.

पेंगुइन अपनी चालबाज़ी और अपने साथियों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाने वाली है. 

गोल्डन रिट्रीवर अपने मिलनसार और आनंदमय स्वभाव के लिए फेमस है, जो अक्सर अपनी पूंछ हिलाता है और मुस्कुराता हुआ दिखाई देता है.

ऊदबिलाव चंचल जानवर है जो तैरना, फिसलना और एक-दूसरे का हाथ पकड़ना पसंद करते हैं.

अपने शांत चेहरे और आचरण के साथ, पेड़ में रहने वाले कंगारू अक्सर हसमुख नजर आते हैं.