Oct 10, 2023, 12:54 PM IST

अकबर ने क्यों नहीं करवाई अपनी बेटियों की शादी

Kavita Mishra

मुगल साम्राज्‍य के बारे में आपने बहुत कुछ सुना और पढ़ा होगा. मुगल काल को लेकर कई तरह की बातें की जाती हैं.

हिंदुस्तान में कई सालों तक मुगल बादशाहों का राज रहा है लेकिन इस दौरान कई बादशाह ऐसे रहे हैं. जिनकी खूब चर्चा होती है. 

मुगल शासकों में अकबर को उसकी शानों-शौकत के लिए भी जाना जाता है. आज हम आपको उसके बारे में ही बताएंगे. 

मुगल इतिहास में कई बादशाह ऐसे भी हुए जिनकी बेटी ताउम्र कुंवारी रह गईं. आइए आपको हम बताते हैं कि  मुगल अकबर ने किस वजह से अपनी बेटियों की शादी नहीं की थी.

अकबर की तीन बेटियां थीं और उसने इनमें से किसी एक की भी शादी नहीं करवाई थी. अकबर की बेटियों ने पूरी जिंदगी अकेले ही गुजारी थी. 

मुगल बादशाह अकबर को किसी के आगे झुकना नागवार था. उसे इस बात का डर था कि अगर वह अपनी बेटियों की शादी करवाता है तो उसे दूल्हे के पिता के सामने अपना सिर झुकाना पड़ेगा.

इसी कारण से अकबर ने अपनी बेटियों की शादी नहीं करवाई. उनको जिंदगी भर कुंवारा रखा. मुगल बादशाह अकबर के इस अनोखे फैसले की वजह से उसकी बेटियों की शादी नहीं हो पाई. 

अकबर की बेटियां जहां रहती थीं, वहां पुरुषों की एंट्री पर बैन था. अकबर की बेटियों की रक्षा किन्नर करते थे. 

कहा जाता है कि महल के दरवाजे पर किन्नरों को तैनात किया गया था. ऐसे में उनकी किसी बेटी को देख भी नहीं सकता था.