Jun 1, 2024, 02:39 PM IST

Mughal बादशाह Shahjahan ने  Taj Mahal बनाने के लिए किससे खरीदी थी जमीन? 

Aditya Katariya

ताज महल दुनिया के 7 अजूबों में से एक है. 

ये इतना खूबसूरत है कि देश ही नहीं, दुनियाभर से लोग इसका दीदार करने के लिए आते हैं. 

1983 में यूनेस्को ने ताजमहल को विश्व धरोहर स्थल की लिस्ट में शामिल किया था.

इसे मुगल बादशाह शाहजहां ने मुमताज की याद में 17वीं सदी में बनवाया था. इसे बनने में 22 साल लग गए थे.

क्या आप जानते हैं कि शाहजहां ने ताजमहल किसकी जमीन पर बनवाया था.

अगर नहीं, तो आज हम आपको यहां इसके बारे में बताएंगे. 

ASI के मुताबिक आगर में जिस जगह आज ताजमहल है, पहले वह जमीन राजस्‍थान में आमेर के कछवाहों की थी. 

शाहजहां जब मुमताज के लिए ताजमहल बनवाने के लिए जमीन ढूंढ रहे थे, तो उन्होंने आमेर के कछवाहों से ये जमीन खरीद ली थी. 

मुगल बादशाह ने जमीन के बदले इन कछवाहों को 4 हवेलियां भी दी थी.