आज भी खड़ी है मुगल काल की ये 'आखिरी इमारत', 8 तस्वीरों में देखें हाल
Utkarsha Srivastava
मुगल काल में कई बेहतरीन इमारतें बनी थीं जो आज भी खड़ी हैं. इस लिस्ट में जफर महल भी शामिल है, जिसे मुगल काल की आखिरी इमारत कहा जाता है.
जफर महल, दिल्ली के महरौली में सूफी संत कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी की दरगाह के ठीक बगल में स्थित है, जिसका निर्माण मुगल सम्राट अकबर शाह द्वितीय ने कराया था.
करीब 500 साल पहले 18वीं शताब्दी में बनाई गई ये इमारत आज भी खड़ी हुई है लेकिन इसकी हालत काफी खराब हो चुकी है.
इस इमारत की की मेन एंट्री पर बनी हुई पत्थर की स्लैब कुछ साल पहले गिर गई थी. जिसके बाद इमारत की हालत बिगड़ती गई.
इसके अलावा जफर महल के गेट की ओर बनी छत भी गिर गई थी, बताया जाता है कि ये छत कई बार गिर चुकी है.
जफर महल की खराब हालत को देखते हुए ASI ने इसकी मरम्मत करने का फैसला किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुगल साम्राज्य में बनी इस इमारत में मुगल राजघराने के सदस्यों की कब्रें मिलती हैं.