Feb 5, 2024, 10:18 PM IST

कौन था वो मुगल बादशाह जो करता था देवी की पूजा

Nilesh

मुगलों के बारे में यह चर्चा आम है कि उन्होंने हिंदू धर्म के खिलाफ जमकर काम किया

इसमें सबसे बदनाम औरंगजेब रहा है जिसने कई मंदिर ध्वस्त करवा दिए

हालांकि कई मुगल शासक ऐसे भी हुए जो दूसरे धर्मों को लेकर काफी उदार भी रहे

इसमें सबसे ऊपर नाम आता है 'महान' कहे जाने वाला मुगल सम्राट अकबर का

अकबर ही वह शासक था जिसने दूसरे धर्मों से बेहतर संबंध रखा और शादियां भी कीं

अकबर के बारे में कहा जाता है कि उसने ज्वालादेवी की ज्योति बुझाने के लिए पानी डलवाना शुरू कर दिया था

इसके बावजूद जब ज्योति नहीं बुझी तो अकबर ने माफी मांगी और छत्र चढ़ाने की कोशिश की

कहा जाता है कि इससे ज्वाला देवी इतनी नाराज हुईं कि उन्होंने छत्र स्वीकार नहीं किया

अकबर के बारे में कहा जाता है कि वह सूर्य और गाय की भी पूजा किया करते थे