Apr 17, 2023, 09:30 PM IST

क्या नागिन 7 जन्मों तक लेती है नाग की मौत का बदला?

Abhishek Shukla

लोग कहते हैं कि अगर कोई नाग को मारता है तो नागिन 7 जन्मों तक बदला लेने के लिए उसे ढूंढती रह जाती है.

लोग कहते हैं कि नागिन की आंखों में सब हमेशा कैद रहता है और वह अपने साथी के हत्यारे को ढूंढ के मार देती है.

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया म्युजियम में सांपों पर कुछ अनोखी रिसर्च की गई है, उसमें कई मिथकों का खंडन किया गया है.

सांप, नाग या नागिन का दिमाग इंसानों की तरह नहीं होता है कि वे अपने पार्टनर के साथ हुई बदसलूकी को याद रख सकें. 

आमतौर पर जिन्हें हम नाग-नागिन समझते हैं, वे संभोग की स्थिति में ही एक-दूसरे के साथ रहते हैं.

संभोग खत्म होने के बाद वे अलग-अलग रहने लगते हैं.

सांपों को एक-दूसरे की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं होती है. वे लड़कर ही मर जाते हैं. 

नाग-नागिन की प्रेम कहानियां वैज्ञानिक तौर पर झूठी हैं, इनका प्यार सिर्फ फिल्मों की उपज है.