Cannes में छाई यूपी के 'छोरी'! कौन है Nancy Tyagi जिसने खुद का सिला गाउन पहनकर रच दिया इतिहास
Saubhagya Gupta
उत्तर प्रदेश की रहने वाली नैंसी त्यागी ने कान फिल्म फेस्टिवल में भारत का नाम रौशन कर दिया है.
नैंसी ने कान के रेड कार्पेट डेब्यू के लिए अपना गाउन खुद डिजाइन कर इतिहास रच दिया है.
फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नैंसी पिंक कलर के ऑफ शोल्डर मल्टी-लेयर्ड फ्रिल्ड गाउन में दिखीं जिसमें वो किसी बार्बी जैसी दिख रही थीं.
नैंसी ने बताया कि उनका ये गाउन 20 किलो का था और इसे बनाने में उन्हें एक महीने का वक्त लगा था.
ऐसे में आज यूपी के छोटे से गांव बरनवा से निकलकर नैंसी त्यागी का कान के रेड कार्पेट पर पहुंचना किसी मिसाल से कम नहीं है.
नैंसी ने अपने इंस्टा पर एक रील भी शेयर की जिसमें वो काफी खूबसूरत लगीं. लोग उनके बारे में जानने के लिए काफी बेताब हैं.
आपको बता दें कि 12वीं की पढ़ाई के बाद नैंसी UPSC का सपना लिए दिल्ली शिफ्ट आई थीं पर कोरोना काल में उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई.
इस दौरान उन्होंने सिलाई का काम शुरू किया. वो भी अपनी मां की पुरानी सिलाई मशीन से.
यह नहीं वो अपने सोशल मीडिया पर खुद के सिले हुए कपड़ों का वीडियो शेयर करती रहीं और देखते ही देखते उनकी रील वायरल हो गईं.
हालांकि शुरू में नैंसी को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा पर इन सब की फिकर ना करते हुए उन्होंने वीडियो बनाना जारी रखा और आज वो फर्स से अर्श तक पहुंच गई हैं.