Jul 12, 2024, 01:10 PM IST

धरती की ओर बढ़ रही है ये आफत!

Sumit Tiwari

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के लिए Asteroid हमेशा से चुनौती और शोध का विषय बने हुए हैं. 

अब वैज्ञानिकों की टेंशन और भी बढ़ने वाली है, क्योंकि एक Asteroid तेजी से धरती की तरफ बढ़ रहा है.

वैज्ञानिकों के अनुसार Asteroid सौरमंडल के निर्माण के समय बच गए गृहों के टुकड़े हो सकते हैं.

अमेरिकी स्पेश सेंटर NASA की JPL ने आज एक ऐसे ही एस्टरॉयड के बारें में अलर्ट जारी किया है.

इस एस्टरॉयड का नाम Asteroid 2024 NG है. जो कुछ ही घंटों में धरती के करीब आने वाला है.

इसका आकार 56 फीट का है. जो लगभग एक घर के साइज के बराबर है.

NASA ने कहा कि इस लिहाज से ये बहुत बड़ा एस्टरॉयड नहीं है.

लेकिन अगर ये एस्टरॉयड धरती के 75 लाख किमी से ज्यादा करीब आता है तो बड़ा खतरा हो सकता है.