Jul 24, 2024, 11:39 AM IST
भारत का ये पड़ोसी देश नहीं हुआ कभी आजाद
Kuldeep Panwar
स्वतंत्रता दिवस को हर देश अपनी आजादी के दिन के तौर पर मनाता है, लेकिन कई देशों में इस दिन का प्रचलन ही नहीं है. इसका खास कारण है.
दरअसल ये देश कभी किसी के गुलाम ही नहीं रहे हैं यानी उन्हें किसी से आजादी की लड़ाई नहीं लड़नी पड़ी है. इसलिए उनमें स्वतंत्रता का कोई दिन ही नहीं है.
ऐसे देशों में भारत का पड़ोसी नेपाल भी शामिल है, जिसके ऊपर कभी भी किसी बाहरी ताकत का कब्जा नहीं रहा यानी वे गुलाम नहीं रहे.
नेपाल में करीब 3 करोड़ की आबादी है. इस देश पर कभी कोई कब्जा नहीं पाया. अंग्रेजों को भी कई कोशिश के बाद हार माननी पड़ी थी.
नेपाल में लंबे समय तक राजशाही शासन रहा. साल 2008 राजा ज्ञानेंद्र शाह के शासन के दौरान वहां लोकतांत्रिक शासन लागू हो गया था.
हालांकि नेपाल में भी लोकतंत्र लागू कराने के लिए लंबे समय तक माओवादी विद्रोह किया गया, पर वहां आजादी की लड़ाई जैसा माहौल नहीं रहा.
नेपाल में कभी स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया जाता है, लेकिन यह देश हर साल 28 मई के दिन संविधान सभा की पहली बैठक की याद में गणतंत्र दिवस मनाता है.
नेपाल भले ही साल 2008 में लोकतांत्रिक देश बन गया था, लेकिन वहां संविधान पूरे 7 साल बाद साल 2015 में लागू हुआ और वो गणतंत्र बन गया.
Next:
किसके डर से तीन दिन किले में छिपा रहा था अकबर
Click To More..