Jun 10, 2024, 01:00 PM IST

वो देश जहां गाय ले डकार तो मालिक को भुगतनी होती है 'सजा', देना होता है भारी Tax 

Puneet Jain

कहीं सड़क पर गंदगी फैलाने पर तो कहीं घर को रंगवाने पर दुनिया के हर देश में अपने अलग कानून होते हैं. 

इस बीच दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां गाय के डकार लेने पर भी टैक्स लगाया जाता है.

न्यूजीलैंड में गाय की डकार पर भारी टैक्स लगाया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी डकार से मीथेन गैस निकलती है.

आज के समय में जलवायु में तेजी से परिवर्तन हो रहा है. पूरी दुनिया में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है.

इस समस्या के समाधान को लेकर दुनिया भर के वैज्ञानिक जांच में जुटे हुए हैं.

ऐसे में पालतू जानवरों को भी प्रदूषण फैलाने के लिए उतना ही जिम्मेदार माना जाता है, जितना की इंसानों को माना जाता है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि गाय की डकार प्रदूषण बढ़ाने का एक मुख्य कारण है.

ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी डकार से निकलने वाली जहरीली मीथेन गैस धरती को लगातार गर्म कर रही है.