Sep 26, 2024, 10:50 PM IST

इकलौता देश जहां आज तक नहीं जन्मा कोई बच्चा

Kuldeep Panwar

किसी देश के नागरिक वे लोग होते हैं, जो उस देश की जमीन पर जन्म लेते हैं या फिर उनके माता-पिता पहले से उस देश के नागरिक होते हैं.

क्या आप किसी ऐसे देश के बारे में जानते हैं, जिसकी जमीन पर आज तक एक भी बच्चे का जन्म नहीं हुआ है यानी उसके सभी नागरिक बाहरी हैं.

आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा हो सकता है कि किसी देश में कभी बच्चा पैदा नहीं हुआ. ये सच है. चलिए हम उस अनूठे देश के बारे में बताते हैं.

यह अनूठा देश वेटिकन सिटी है, जिसे हम ईसाई धर्म के सबसे पवित्र स्थल और उनके सर्वोच्च धर्मगुरु पोप के घर के तौर पर भी जानते हैं. 

वेटिकन सिटी देश के तौर पर 1 फरवरी, 1929 को अस्तित्व में आया था. इसके बाद से वहां की सीमा के अंदर एक भी बच्चे का जन्म नहीं हुआ है.

वेटिकन सिटी एक शहर के आकार के बराबर जगह वाला देश है, जो चारों तरफ से इटली की राजधानी रोम से घिरा है यानी वह इटली में ही है.

महज 44 हेक्टेयर एरिया में फैले वेटिकन सिटी में हजार से भी कम लोग रहते हैं. यहां की कुल ऑफिशियल आबादी 800 है. 

आप सोच रहे होंगे कि वेटिकन सिटी में 800 लोगों में से कोई महिला क्या कभी गर्भवती नहीं हुई. यदि हुई तो उसके बच्चे का जन्म यहां क्यों नहीं हुआ?

दरअसल वेटिकन सिटी में एक भी अस्पताल नहीं है. वेटिकन सिटी के चारों तरफ इटली ने बेहतरीन सुविधा वाले अस्पताल बना रखे हैं.

वेटिकन सिटी में कोई अस्पताल नहीं होने के कारण यहां के लोगों को इलाज के लिए रोम या इटली के किसी अन्य अस्पताल में जाना पड़ता है.

अस्पताल नहीं होने से वेटिकन सिटी में प्रसव कक्ष भी नहीं है. इस कारण यहां की गर्भवती महिला भी इटली में ही जाकर बच्चे को जन्म देती है.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वेटिकन सिटी की गर्भवती महिलाएं डिलीवरी का समय आने से पहले ही इटली के अस्पतालों में भर्ती हो जाती हैं.

वेटिकन सिटी प्रबंधन की तरफ से भी यह नियम बनाया गया है कि गर्भवती महिला डिलीवरी होने तक देश की सीमा से बाहर ही रहेगी.

वेटिकन सिटी में किसी को स्थायी नागरिकता भी नहीं मिलती है. वहां हर नागरिक को अपना समय खत्म होने पर अपने मूल देश लौटना पड़ता है.