Sep 26, 2024, 11:41 PM IST

इंसान ही नहीं कार, ट्रेन और हवाई जहाज के भी होते हैं 'कब्रिस्तान'

Meena Prajapati

कब्रिस्तान केवल इंसानों के ही नहीं होते बल्कि पुराने सामानों के भी होते हैं. पुराना सामान जब पड़े-पड़े कबाड़ में तब्दील हो जाता है तो एक तरह का 'कब्रिस्तान' ही बन जाता है. 

दुनिया भर में बहुत सी चीजें आज पुरानी होकर कब्रिस्तान में बदल गई हैं. एक वक्त था जब यही सामान जरूरत की चीज हुआ करते थे और आज कब्रिस्तान बन गए हैं. 

आज हम आपको कुछ ऐसे ही अजीबो-गरीब कब्रिस्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जान आपका भी कलेजा मुंह को आ जाएगा. 

ग्रीस के थेसालोनिकी में ट्रेन के डिब्बों का कब्रिस्तान है.एटलस ऑब्सक्यूरा वेबसाइट के अनुसार, 1980 के दशक से जब ट्रेन के डिब्बे पुराने हो जाते थे, तो प्रशासन उन्हें यहां डंप कर देता था. सालों से ये सैंकड़ों डिब्बे यहां पड़े हैं. 

ट्रेन के डिब्बों का कब्रिस्तान

कुवैत में टायरों का एक कब्रिस्तान है. रॉयटर्स  के मुताबिक, यहां 4 करोड़ से ज्यादा पुराने टायर पड़े हैं, जो अब कब्रिस्तान में तब्दील हो गए हैं. 

टायरों का कब्रिस्तान

सरे के मर्सथैम में लाल टेलिफोन बूथ का कब्रिस्तान है. एक वक्त था जब ब्रिटेन में लाल के रंग टेलिफोन बूथ बहुत चलन में थे. अब वे मात्र कबाड़ के और कुछ नहीं हैं. 

टेलिफोन बूथ का कब्रिस्तान

चीन के हांगजू के बाहर एक कब्रिस्तान है, जहां सैंकड़ों इलेक्ट्रिक कारें दफन हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये कारें यहां इतनी पुरानी हो चुकी हैं कि इनके अंदर पौधे उग आए हैं.

कार का कब्रिस्तान

ऑस्ट्रेलिया में टैंगालूमा बीच के पास जहाजों का एक कब्रिस्तान है. यहां करीब 15 जहाज पानी में डूबे हुए हैं. अब लोगों के लिए एक कौतुहल का विषय है. 

जहाजों का कब्रिस्तान

अमेरिका के एरिजोना में हवाई जहाजों का कब्रिस्तान है. इस कब्रिस्तान का नाम डेविस-मॉनथन आर्मी एयर फोर्स बेस है. यहां 3200 से ज्यादा हवाई जहाज कबाड़ के रूप में पड़े हैं. 

हवाई जहाजों का कब्रिस्तान