May 15, 2024, 06:10 PM IST

दुनिया का इकलौता पेड़, जिसकी डाल पर बैठते ही मर जाते हैं पक्षी

Aditya Katariya

आप सभी जानते है कि पेड़ और पक्षियों के बीच कैसा रिश्ता होता है.

पेड़ ही पक्षियों का घर होते हैं, इनके बिना पक्षियों का जीवन बड़ा मुश्किल हो सकता है.   

क्या आप जानते हैं दुनिया में एक ऐसा पेड़ भी है जो पक्षियों को जान से मार डालता है.

अगर नहीं, तो आज हम आपको इस पेड़ के बारें में बताएंगे.

इस पेड़ के बीज काफी लंबे और च‍िपच‍िपे होते हैं. इनमें  छोटे- छोटे हुक भी होते हैं, जो क‍िसी भी चीज से आसानी से च‍िपक जाते है.

जब भी कोई पक्षी इन पर बैठता है, तो ये पेड़ अपने बीज को फैलाने के चक्‍कर में पक्षी के पंख में चिपक जाते हैं. 

इसी वजह से पक्षियों की मौत हो जाती है. इन्हें बर्ड कैचर भी कहा जाता है.

पक्षियों को मारने वाले इस पेड़ का नाम पिसोनिया प्‍लांट है जो आमतौर पर कैरेबियाई द्वीपों पर पाए जाते है.