Feb 7, 2024, 11:57 AM IST
पाकिस्तान में चुनाव के कितनी देर बाद आ जाता है रिजल्ट
Kavita Mishra
पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होने वाले हैं. पूरा देश चुनावी माहौल में डूबा हुआ है.
देश में चुनाव तब हो रहे हैं, जब लोग आसमान छूती महंगाई से जूझ रहे हैं.
इसके साथ ही यहां के लोग कई आर्थिक और राजनीतिक संकटों के बीच अपनी जिंदगी जीने को मजबूर हैं.
आज हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान में चुनाव के कितनी देर बाद रिजल्ट आ जाता है.
पाकिस्तान में आज भी बैलेट पेपर पर चुनाव होता है जबकि भारत में EVM का लंबे समय से इस्तेमाल हो रहा है.
पाकिस्तान में बैलेट पेपर से मतदान कराए जाने के बाद भी वोटिंग के दिन ही काउंटिंग भी हो जाती है.
अब आप सोच रहे होंगे कि करोड़ों की आबादी होने के बाद भी कैसे परिणाम एक ही दिन में आ जाते हैं.
इसके पीछे का कारण है कि पोलिंग बूथ पर ही अधिकारी अपने हाथ से वोटों की गिनती कर लेते हैं और चुनाव के दिन देर रात तक नतीजे घोषित कर दिए जाते हैं.
अगर तय समय पर परिणाम नहीं आते हैं तो रिटर्निंग ऑफिसर को चुनाव आयोग को इसकी लिखित जानकारी देनी होती है.
Next:
पाकिस्तान में कौन सी हैं 10 बड़ी पार्टियां?
Click To More..