Dec 25, 2023, 10:56 AM IST

महंगाई की मार से बेदम पाकिस्तान, आसमान में पहुंचे इन चीजों के दाम

Abhishek Shukla

राजनीतिक और आर्थिक दोनों मोर्चे पर पाकिस्तान का हाल बेहाल है.

पाकिस्तान में जारी आर्थिक संकट में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है. 

लगातार 6 सप्ताह से महंगाई की दर 41 फीसदी पार कर गई है.

पाकिस्तान में गैस की कीमतें 1,109 फीसदी बढ़ गई हैं.

टमाटर के दानों में 58.8 फीसदी, चीनी 50.33 फीसदी महंगी हो गई है.

लाल मिर्च पाउडर 82 फीसदी, आटा 78.8 फीसदी, अदरक 72.5 फीसदी महंगा हो गया है.

 टूटा चावल 62.5 फीसदी महंगा हो गया है. चिकन के दाम भी आसमान में हैं. (फोटो- क्रेडिट- .pexels.com)