Nov 14, 2024, 12:46 PM IST

वो जगहें जो इंसानों को ले जाती है दूसरी दुनिया में

Sumit Tiwari

इस दुनिया कई जगहें ऐसी हैं जो चमत्कारों से भरी हुई हैं. 

आज हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बहुत ही अजीब है. 

इजिप्‍ट में सिवा ओएसिस नाम की जगह पर सौ से भी ज्यादा ऐसे कुंड है जिनमें आप चाहकर भी नहीं डूब सकते 

इटली में बना यह टाउन रियल घनी आबादी के कारण दूर से देखने पर एक पेंटिंग की तरह लगता है. 

यूएसए में मौजूद ग्‍लास पेबल बीच पर रंग बिरंगे पत्थर पाएं जाते है जो किसी और दुनिया के लगते हैं. 

स्‍कॉटलैंड में बनी फिंगल केव एक ऐसी गुफा है जिसमें जब भी समुद्र की लहरें टकराती है तो सुंदर संगीत की आवाज निकलती है.

क्राउली लेक कॉलम, कैलिफोर्निया इस कॉलम की रचना देखकर कोई भी अचंभित हो सकता है. 

सिगिरिया रॉकज, श्रीलंका के बारे में बताते है कि इस चट्टान पर रावण का किला हुआ करता था.