Jun 1, 2024, 01:36 PM IST

भूलकर भी इन पेड़-पौधों को अपने घर पर न रखें, जानवरों की तरह करते हैं शिकार 

Aditya Katariya

हमारी प्रकृति में कई तरह के पेड़-पौधे पाए जाते हैं. सबकी अलग-अलग खूबियां होती हैं.

क्या आप ऐसे पौधों के बारें में जानते हैं  जो जानवरों की तरह करते हैं शिकार. 

Venus Flytrap  ये पौधे अपने ट्रेप में कीड़ों को फंसा लेते हैं. इन पौधों की खुशबू कीड़ों को आकर्षित करती है. जैसे ही कीड़ें इनके पास आते हैं तो ये अपनी पत्तियों को बंद कर लेते हैं.

Cobra Lily इस पौधे का ऊपर का हिस्सा कोबरा के फन की तरह दिखता है. इसी वजह से इन्हें कोबरा लिली कहा जाता है. इसमें कई सारे छेद होते हैं. जब कीड़े इनपर बैठते हैं तो इनके छेदों में फंस  जाते हैं. 

 Butterwort  इन पौधों पर बाल की तरह दिखने वाले  रोएं होते हैं जो चिपचिपे होते हैं. जिसके कारण कीड़े इसमें फंसकर मर जाते हैं.

Australian Sundew इन्हें छूने पर ये बहुत जल्दी रिएक्ट करते हैं. इनके जाल पर चिपचिपी गोंद की बूंदें होती हैं जिससे कीड़ों आकर्षित होते हैं और फंस जाते हैं.

Pitcher Plant इनका आकार ढक्कननुमा होता है, जिसका ऊपर का हिस्सा खुला रहता है. जब इनके पास कोई कीड़ा आता है तो ये अपना मुंह बंद कर लेते हैं, जिससे वह कीड़ा अंदर ही फंस जाता है.