Jun 22, 2023, 11:59 AM IST

अमेरिका के जिस होटल में रुके हैं पीएम मोदी उसके कमरे की है इतनी कीमत

DNA WEB DESK

PM Narendra Modi इस समय अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं, जिसे पूरी दुनिया देख रही है.

पीएम मोदी इस दौरे में पहले न्यूयॉर्क में ठहरे थे, जहां से वे राजधानी वॉशिंगटन पहुंच गए हैं.

इस दौरे पर पीएम मोदी जिन होटलों में ठहर रहे हैं, वे भी अपनेआप में बेहद खास हैं.

वॉशिंगटन में मोदी विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में ठहरे हैं, जिसे Residence of Presidents भी कहते हैं.

इस होटल का एक रात का न्यूनतम किराया 29 हजार रुपये और अधिकतम किराया 5.97 लाख रुपये है.

इस होटल में पीएम मोदी सितंबर, 2021 में भी अपने अमेरिकी दौरे के दौरान ठहर चुके हैं.

साल 1818 में बना यह होटल अमेरिका के ऐतिहासिक स्थानों की सरकारी सूची में दर्ज है.

1850 से हर यूएस राष्ट्रपति के यहां एक बार ठहरने के कारण यह Residence of Presidents कहलाने लगा.

30वें यूएस राष्ट्रपति Calvin Coolidge ने दूसरी बार अपने पद की शपथ इसी होटल में ली थी.

यह होटल यूएस राष्ट्रपति Joe Biden के White House से महज दो ब्लॉक की दूरी पर है.

200 साल पुराने इस होटल में 69 सुइट और 335 कमरे हैं, जिन्हें बेहद लग्जरी वाला माना जाता है.

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी The Lotte New York Palace होटल में ठहरे थे, जहां वे पहले भी दो बार रूके हैं.

न्यूयॉर्क के इस होटल का एक रात का किराया 48 हजार रुपये से 12.15 लाख रुपये तक है.