Sep 29, 2023, 08:13 PM IST
दुनिया में इंसान के साथ जीव-जंतु में पाए जाते हैं.
इन्हीं में से एक सांप भी है, जिसका नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े जो जाते हैं. दुनिया के सबसे जहरीले और खतरनाक जीव सांप को ही माना जाता.
भारत में सांप की कई प्रजातियां पाईं जाती हैं. सांपों की 270 प्रजातियों में 60 सबसे ज्यादा जहरीले सांप भारत में पाए जाते हैं. जिसमें से सबसे खतरनाक सांप किंग कोबरा भी शामिल है.
क्या आप जानते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे राज्यों में कौन से जहरीले सांप पाए जाते हैं. आइए हम आपको बताते हैं.
राजधानी दिल्ली में 23 प्रजाति के सांपों का बसेरा है. इनमें से केवल चार प्रजातियों के साथ बेहद खतरनाक और जहरीले हैं.
रसेल वाइपर - रसेल वाइपर बेहद खतरनाक सांप होते हैं. यह डसने से पहले जोर से फुफकारता है. रसेल वाइपर काटे तो इंटरनल ब्लीडिंग होती है, तेज दर्द उठता है और दिमाग में हेमरेज हो जाता है
साॅ स्केल्ड वाइपर- सॉ-स्केल्ड वाइपर देखने में बहुत छोटे होते हैं लेकिन यह बहुत ज्यादा जहरीले होते हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा इसी सांप के काटने से लोग मरते हैं.
कॉमन करैत - कॉमन करैत को भारतीय करैत भी कहा जाता है. कॉमन करैत भारत के अलावा बांग्लादेश और दक्षिणपूर्व एशिया में पाया जाता है. इसकी औसत लंबाई तीन फुट होती है. अधिकतम लंबाई 1.75 5 फीट 9 इंच तक होती है.