Apr 30, 2024, 05:29 PM IST

असमय मृत्यु पर क्या हैं प्रेमानंद जी महाराज के Viral विचार आइये जानें

Aditya Katariya

सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी महाराज का काफी फेमस हैं.

उनके प्रवचन के वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल होते है.

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताते हैं कि अगर किसी की आकस्मिक मृत्यु हो जाए तो आत्मा को शांति मिलती है या नहीं?

प्रेमानंद जी महाराज वृन्दावन में रहते हैं और उनके सत्संग सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

हाल ही में सत्संग में एक भक्त ने बाबा जी से पूछा कि आचानक मृत्यु हो जाने पर क्या आत्मा को शांति मिलती है या नहीं तो इस पर प्रेमानंद जी ने उसका जवाब दिया. 

सवाल पर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि बड़े-बड़े संतों की मृत्यु भी दुर्घटनाओं में होती है. जैसे एक महान संत थे, वे कथा सुनाने जा रहे थे.

उन्होंने सबसे पहले बरसाना में श्रीजी के दर्शन किए और उसके बाद उन्हें सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मारी जिससे उनकी मृत्यु हो गई. अब इसका मतलब ये तो नहीं कि उनकी आत्मा परेशान है. 

महाराज जी आगे कहते हैं कि जो व्यक्ति पाप कर्म कर रहा है उसे शरीर छोड़ने के बाद वैसा ही फल मिलेगा.

वह आगे कहते है कि अगर किसी की अकाल मृत्यु हुई है लेकिन उसका जीवन कैसे व्यतीत हुआ? उसे परिणाम वैसे ही मिलेंगे.

अगर उसने अपना जीवन भजन कीर्तन में बिताया है तो उसे भगवान की प्राप्ति होगी, लेकिन अगर उसने समय गंदा बिताया है तो उसे वैसे ही परिणाम मिलेंगे.