Jan 4, 2024, 11:59 PM IST

ट्रेन लेट होने पर वापस मिलेगा पैसा, जानिए कैसे 

Kavita Mishra

ट्रेनों का लेट या कैंसल होना आम बात है. अक्सर ठंड या अत्यधिक बारिश के चलते ट्रेन लेट हो ही जाती है. 

क्या आपको पता है कि आप ट्रेन लेट होने की स्थिति में टिकट का पूरा पैसा वापस पा सकते हैं. 

अगर ट्रेन किन्हीं कारणों से कैंसिल होती है या 3 घंटे या उससे ज्यादा समय से देरी से चल रही है तो यात्री पूरा रिफंड ले सकता है. 

यदि आपने टिकट काउंटर से लिया है तो कैंसिल करने के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होता है. 

यदि आपने अपना टिकट ऑनलाइन लिया है तो IRCTC की वेबसाइट के जरिए तिकट कैंसिल कर सकते हैं.

यदि चार्ट तैयार होने के बाद आपकी ट्रेन लगातार लेट होती है तो टिकट रद्द करने के लिए टीडीआर दाखिल करें. 

अगर आपने टिकट काउंटर से टिकट लिया है तो आपको यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन यानी अपने बोर्डिंग स्टेशन पर अपना टिकट दिखाना होगा, जिसके बाद आपको रिफंड मिल जाएगा. 

ऑनलाइन तरीके से आप टीडीआर फाइल करके ई-टिकट पर रिफंड पा सकते हैं. रिफंड आने में कम से कम तीन महीने यानी 90 दिनों का समय लगेगा.

इसके अलावा अगर भारतीय रेलवे द्वारा कोई ट्रेन रद्द कर दी जाती है तो यात्रियों को ऑटोमैटिक प्रोसेस से पूरा रिफंड मिलता है.