Mar 12, 2024, 11:30 AM IST

Ramadan 2024: क्या है ब्लैक रमजान, जानें कौन सा शहर मनाएगा ये त्योहार

Anamika Mishra

मक्का और मदीना के बाद अल अक्सा मस्जिद इस्लाम में तीसरी सबसे पाक जगह मानी जाती है 

लेकिन यरूशलम में रमजान के महीने में सन्नाटा छाया हुआ है

इस पाक महीने में होने वाली रौनक खो गई है और त्योहार में लगने वाले बाजार लोहे के दरवाजों के पीछे बंद हो गए हैं

इसकी वजह इजरायल और फिलिस्तीनी के बीच चल रही जंग है

यह जंग 7 अक्टूबर को शुरू हुई थी और अब करीब 6 महीने होने वाले हैं पर यह जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है

यरूशलम की अल अक्सा मस्जिद इजरायल के कब्जे में है

इस स्थिति को देखते हुए वहां के एक निवासी ने कहा कि इस बार का रमजान ब्लैक रमजान के तौर पर मनाया जाएगा

उग्रवादियों ने वेस्ट बैंक के फिलिस्तीनियों के खिलाफ जाकर लोगों से रमजान में मस्जिद आने को कहा है.

हर कोई इस त्योहार के दौरान शहर में आने-जाने को लेकर चिंतित है.