May 17, 2024, 04:42 PM IST

इस गुफा में मौजूद है रावण का शव, मौत के बाद नहीं हुआ था अंतिम संस्कार?

Saubhagya Gupta

भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर उसके अंहकार को तोड़ा था. आज भी दशहरे के दिन रावण का पुतला दहन किया जाता है.

क्या आप जानते हैं कि लंकेश का शव कहां है या कहां पर उसे दफन किया गया है. नहीं तो हम आपको बताते हैं.

बताया जाता है कि श्रीलंका में रामायण और भगवान राम से लेकर रावण से जुड़े कई चिन्ह और सबूत आज भी मौजूद हैं.

कहा जाता है कि श्रीलंका में सिगिरिया नाम की जगह है जहां पर कभी रावण का महल हुआ करता था.

कई रिसर्च में बताया गया है कि श्रीलंका में एक पहाड़ी में बनी गुफा में अभी भी रावण का शव सुरक्षित है.

बताया जाता है कि ये गुफा श्रीलंका के रैगला के घने जंगलों में मौजूद है और ये 8 हजार फुट ऊंचाई पर स्थित है.

ऐसा माना जाता है कि भगवान श्रीराम ने रावण का वध करने के बाद उसके शव को विभीषण को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया था.

हालांकि राजपाठ संभालने के चक्कर में विभीषण ने रावण का अंतिम संस्कार नहीं किया और शव वैसे ही छोड़ दिया.

लोगों का कहना है कि रावण के शव को एक ममी के रूप में रखा गया है और शव पर एक अनोखा लेप लगाया गया है, जिससे वो कभी खराब ना हो.

Disclaimer: फिलहाल इस बात का अभी कोई ठोस सबूत नहीं है और हम भी इसकी पूर्ण रूप से पुष्टी नहीं करते हैं.