Apr 1, 2024, 02:30 PM IST

90 साल का हुआ RBI, जानें कितनी मोटी सैलरी मिलती है गवर्नर को

Puneet Jain

RBI 1 अप्रैल को 90 साल का हो गया है. RBI Governor का पद बहुत महत्वपूर्ण होता है. आइए जानते हैं गवर्नर की सैलरी के बारे में.

RBI Governor का पद बहुत महत्वपूर्ण होता है और इस वजह से सैलरी के साथ तमाम और भत्ते भी मिलते हैं.

फिलहाल Shaktikanta Das RBI Governor हैं. सैलरी के तौर पर हर महीने उन्हें ढाई लाख रुपए मिलते हैं.

सैलरी के अलावा RBI Governor को घर, गाड़ी, ड्राइवर जैसी कई और सुविधाएं और भत्ते भी मिलते हैं.

RBI Governor बनने के लिए योग्यताएं निर्धारित है जैसे कि भारत का नागरिक होना, उम्र 40-60 साल के अंदर होनी चाहिए. 

RBI गवर्नर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार के ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं चल रहा हो और न पूर्व में दोषी साबित हुआ हो.

RBI गवर्नर बनने के लिए बैंकिंग या फाइनेंशियल सेक्टर में कम से कम 20 साल का अनुभव होना चाहिए.

RBI Governor की नियुक्ति अप्वाइंटमेंट्स कमेटी ऑफ कैबिनेट (ACC) के द्वारा होती है, जो व्यक्ति के अनुभव और उसकी योग्ता पर RBI Governor की नियुक्ति करती है. 

बता दें कि अप्वाइंटमेंट्स कमेटी ऑफ कैबिनेट (ACC) के चेयरमैन भारत के प्रधानमंत्री होते हैं.