Nov 9, 2024, 03:04 PM IST
इस देश में किराए पर मिलती है बहन
Sumit Tiwari
जापानी युवा इस समय हिकिकोमोरी नाम की एक दिमागी समस्या से परेशान है.
ये कोई बीमारी नहीं है बल्कि एक तरह का फिनॉमिना है.
जब ये होता है तो व्यक्ति को खुद को पूरी तरह से समाज से दूर कर लेता है.
इस वजह से लोगों को डिप्रेशन जैसी समस्या हो जाती है.
बताते चले कि 5 से 10 लाख युवा जापान में हिकिकोमोरी से जूझ रहे हैं.
ऐसे में लोगों को सही रास्तें में लाने के लिए यहां किराए पर बहनें मिलती हैं.
ये महिलाएं उन लोगों से बहिन बनकर बातें करती हैं और उनकी समस्या समझती है.
जब वो व्यक्ति के मन की जान लेती है तो उसके अनुसार ही अगल कदम उठाती हैं.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..